ठंड का सितम जारी, फ्लाइट्स और रेल हो रहीं प्रभावित, जानें मौसम का हाल

उत्तर-भारत, राजधानी दिल्ली में ठंड का सितम जारी है। ठिठुरन भरी गलाने वाली ठंड में आग के अलाव का सहारा ले रहें हैं कि थोड़ी ही सही ठंड से राहत तो मिले। मंगलवार की सुबह भी उत्तर-भारत और दिल्ली के लिए राहत भरे नहीं निकले घने कोहरे और कम विजिबिलिटी से दिल्ली वासियों की तो जैसे स्पीड धीमी पड़ गई है। फ्लाइट्स पर भी घने कोहरे की वजह से काफी प्रभावित चल रही हैं।
घने कोहरे की वजह से सुबह 9 बजे से 10 बजे तक भी विजिबिलिटी इतनी कम थी कि लोग वाहनों की लाइट जलाकर अपने-अपने कामों पर निकल रहे थे। कोहरे का असर रेल पर भी पड़ रहा है। कोहरे की चादर की वजह से रेले अपने समय से काफी लेट चल रही हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक का और येलो अलर्ट जारी किया है।