दिल्ली के छात्रों को सीएम केजरीवाल की सौगात, कल करेंगे IP यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस का उद्घाटन

राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्ली के शिक्षा मॉडल को विश्वस्तरीय बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। केजरीवाल सरकार लगातार दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए काम कर रही है। दिल्ली के सरकारी स्कूल मूलभूत सुविधाओं और बेहतर शिक्षा के मामले में निजि स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को पीछे छोड़ रहे हैं। अब दिल्ली सरकार उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि सूरजमल विहार स्थित गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ (आईपी) विश्वविद्यालय का पूर्वी कैंपस बनकर तैयार हो गया है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल कल यानी गुरूवार (8 जून) को दिल्ली को गुरू गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उद्घाटन करेंगे।
इसकी जानकारी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए दी है। आतिशी के ट्वीट को सीएम केजरीवाल ने भी रिट्वीट किया है। आतिशी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘हर बच्चे तक विश्वस्तरीय उच्च शिक्षा पहुँचाने के क्रम में, सीएम अरविंद केजरीवाल जी 8 जून को गुरू गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए ईस्ट कैंपस का उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित करेंगे!’
शिक्षा मंत्री आतिशी ने अपने ट्वीट में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का भी जिक्र किया है। उन्होंने मनीष कैंपस में मनीष सिसोदिया के निरिक्षण की तस्वीरें भी शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि ‘यह कैंपस मनीष सिसोदिया जी के सपने और सालों की मेहनत का नतीजा है,जो युवाओं को 21वी सदी में तरक्की करने के लिए तैयार करेगा।’