Advertisement

CM केजरीवाल की बड़ी सौगात, पूर्वी दिल्ली को मिला IP यूनिवर्सिटी का ईको फ्रैंडली कैंपस

Share
Advertisement

दिल्ली सरकार उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक के बाद एक बड़े कदम उठा रही है। इससे पहले दिल्ली सरकार 33 से अधिक स्पेशलाइज्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की सौगात राजधानी के बच्चों को दे चुकी है. तो वहीं, एक बार फिर से दिल्ली की शिक्षा को पंख लगने जा रहे हैं। सरकार उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली में ग्रीन कैंपस यूनिवर्सिटी का तोहफा छात्रों को देने जा रही है। तो वहीं, आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया गया।

Advertisement

GGSIPU कैंपस इन खास सुविधाओं से है लैस

बता दें कि 8 जून यानी की आज गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के पूर्वी दिल्ली कैंपस का उद्घाटन कर दिया गया है। इस कैंपस में छात्रों की हर सुविधा का खास ख्याल रखा गया है। इस कैंपस को 388 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है जो 19 एकड़ के क्षेत्रफल में बन है। कैंपस में 2400 छात्रों की सीट को रिजर्व किया गया है और बाहर से आने वाले छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा दी गई हैं। पूर्वी दिल्ली के इस नए कैंपस में 21वीं सदी से जुड़े आधुनिक कोर्स की शिक्षा दी जाएगी। जैसेः- B. Tech रोबोटिक एंड ऑटोमेशन, B. Tech AI and Data Science, B. Tech AI and Machine learning, बैचलर इन डिजाइन जैसे कोर्स उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें: फिर खिलाड़ियों के समर्थन में बोले CM केजरीवाल, पहलवानों के साथ हो रहे बर्ताव को बताया निंदनीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *