Advertisement

AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर बोले CM केजरीवाल, “जेल जाने को…”

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। आज पार्टी कार्यालय पर जश्न मनाया जा रहा है। इस दौरान आप मुखिया और राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्डा और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी मौजूद रहे।

Advertisement

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है। केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से सोमवार को औपचारिक तौर पर आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दिया गया है। आयोग ने कहा कि “आप को चार राज्यों- दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है।”

सीएम ने दी बधाई

सीएम केजरीवाल ने पार्टी को राष्ट्रीय दल का दर्जा दिए जाने को चमत्कार और अकल्पनीय बताया। सीएम केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं और वोर्टस को बधाई दी।

खुशी के मौके पर सीएम ने सिसोदिया और जैन को याद किया

सीएम केजरीवाल ने इस मौके पर संबोधन के दौरान दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन को याद किया। उन्होंने कहा कि “इस खुशी के मौके पर मनीष जी और जैन साहब की बहुत याद आ रही है। वो भी अगर होते तो हमारी खुशी में चार चांद लग जाते। वो देश के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया का क्या कसूर है?” उन्होंने कहा कि “कल मैं ईस्ट विनोद नगर में एक सारी स्कूल गया था, उस सरकारी स्कूल में अंग्रेजी फ्रैंच, स्पेनिश, जर्मन पढ़ाई जाती है। मनीष सिसोदिया का कसूर ये है कि उन्होंने गरीबों के बच्चों को सपने देखने सिखाए। लेकिन सारी राष्ट्रविरोधी ताकतों ने मिलकर सिसोदिया को जेल में डाल दिया।”

“जेल जाने को तैयार रहो”

सीएम केजरीवाल ने कहा कि “हम लोग आम आदमी पार्टी में देश के लिए मरने मिटने के लिए आए हैं। अगर किसी के मन में पद और प्रतिष्ठा की इच्छा आए तो वो ये इच्छा निकाल देना या पार्टी से निकल जाना। सीएम केजरीवाल ने दफ्तर पर मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि कम से कम 10 महीने के लिए जेल जाने को तैयार रहना। अगर किसी के मन में डर है तो आम आदमी पार्टी छोड़ दे।”

ये भी पढ़ें: AAP ने शुरू किया ‘डिग्री दिखाओ कैंपेन’, आतिशी ने दिखाईं अपनी तीन डिग्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *