CM Kejriwal press conference on Corona infection, बोले- घबराने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर मुख्यमंत्री अरविंद केेजरीवाल (Kejriwal PC Corona infection) ने आज प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। इस दौरान उन्होनें दिल्ली में फैल रहे कोविड को लेकर कई बातें भी कहीं।
सभी नए मामलों में हल्के लक्षण, घबराने की जरूरत नहीं: CM केजरीवाल
CM अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने 37,000 आक्सीजन बेड की व्यवस्था की है जिनमें से सिर्फ़ 82 बेड पर ही मरीज हैं और 6000 से ज़्यादा लोग दिल्ली में कोरोना से पीड़ित हैं। मैं आपको केवल यह बताना चाहता हूं कि सभी नए मामलों में हल्के लक्षण हैं इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।
दिल्ली में कोरोना के 6,360 सक्रिय मामले: Kejriwal PC Corona infection
आगे उन्होनें कहा- लोगों को डरने की ज़रूरत नहीं है। दिल्ली में कोरोना के रोज़ करीब 2,500 से 3,000 मामले आ रहे हैं। अभी दिल्ली में कोरोना के 6,360 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से जो लोग बीमार हो रहे हैं उन में से लगभग किसी को भी अस्पातल जाने की ज़रूरत नहीं पड़ रही है।
सीएम केजरीवाल बोले- COVID मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है:
29 दिसंबर
सक्रिय मामले: 2191
अस्पताल में भर्ती: 262
2 जनवरी
सक्रिय मामले: 6360
अस्पताल में भर्ती: 247
इस बार ज्यादातर मामले हल्के और बिना लक्षण वाले हैं – CM @ArvindKejriwal