Advertisement

केंद्र की तानाशाही पर CM केजरीवाल को मिला बिहार सरकार का साथ, विपक्ष को एक जुट करने का शुरू करेंगे मोर्चा

Share
Advertisement

केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि देश में सुशासन नहीं, बल्कि तानाशाही चल रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, सिविल सर्वेंट्स के ट्रांसफर और पोस्टिंग के अधिकार दिल्ली सरकार को मिले और ये साफ हो गया कि इसमें केंद्र या दिल्ली के उपराज्यापल की मनमानी नहीं चलेगी। हालांकि, अब केंद्र की मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट दिया है। केंद्र सरकार ने अध्यादेश जारी कर ट्रांसफर और पोस्टिंग के सारे अधिकार एक बार फिर से दिल्ली के LG वीके सक्सेना को दे दिए हैं। अब ये जंग दिल्ली सरकार बनाम LG की नहीं, बल्कि, सुप्रीम कोर्ट बनाम केंद्र सरकार के बीच है। अब केजरीवाल सरकार के साथ हो रही नाइंसाफी पर विपक्ष एक जुट होता नजर आ रहा है।

Advertisement

रविवार को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से बिहार के CM नीतीश कुमार ने मुलाकात की। विपक्षी पार्टी भी केंद्र सरकार की इस तानाशाही पर पीएम मोदी पर निशाना साध रही है। इस बिल को अब असंविधानिक करार दिया गया है। CM केजरीवाल का कहना है कि “Supreme Court की संवैधानिक पीठ ने 5-0 से दिल्ली सरकार को सारी शक्तियां दी थी जिसे 8 दिन बाद केंद्र ने अध्यादेश लाकर पलट दिया, ये संविधान के ख़िलाफ़ है। नीतीश कुमार जी दिल्ली की जनता के साथ खड़े हैं और इस अन्याय में केंद्र के ख़िलाफ़ मिलकर लड़ेंगे। अगर केंद्र इस Ordinance को Bill के रूप में लाता है और सभी गैर-BJP दल एक साथ आ जाएं तो इस बिल को Rajya Sabha में हराया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो ये Semi-Final होगा और 2024 में ये संदेश जाएगा कि BJP की सरकार जा रही है।”

2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा की तानाशाही के खिलाफ विपक्षी पार्टियों का एकजुट होना एक बड़ा संदेशा होगा और ये केंद्र की मोदी सरकार का सत्ता से बाहर भी कर सकता है। इसी कड़ी में CM नीतीश कुमार ने भी मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। CM नीतीश बोले कि हम लोग CM केजरीवाल के साथ हैं। हम कोशिश कर रहें हैं कि ज्यादा से ज्यादा विपक्षी पार्टियां एक जुट हो जाएं और हम लोग पूरे देश में मिलकर अभियान चलाएं कि कानून का पालन हो।

बीजोपी पर तेजस्वी यादव ने भी बयानी तीर छोड़े। तेजस्वी ने कहा कि नोन बीजेपी स्टेट वोली सरकारों को बीजेपी लगातार परेशान कर रही है। जो परेशानी अरविंद केजरीवाल झेल रहें हें, हम उनका पूरे तरीके से समर्थन करेंगे। केंद्र सरकार केजरीवाल सरकार के साथ अन्याय कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *