Advertisement

Delhi Metro: रक्षाबंधन के लिए मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, जानिए पूरा शेड्यूल

Share
Advertisement

नई दिल्ली। कल देशभर में भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। भाई-बहन के प्यार का त्योहार खास खुशियां लेकर आता है। भाई-बहन एक दूसरे को राखी बांधने के लिए ट्रेवल करते है। ऐसे में जरुरी है कि घर से किसी यात्रा पे निकलने से पहले मेट्रो की टाइम टेबल जान लें। ताकि आपको यात्रा में काफी आसानी हो।

Advertisement

रक्षाबंधन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानि की (DMRC) ने अलग-अलग लाइन पर मेट्रो के टाइमिंग की घोषणा की है। दिल्ली मेट्रो ने एक बयान में कहा कि कल पिंक लाइन पर सुबह 6:30 बजे, मैजेंटा लाइन पर सुबह 6 बजे और रेड लाइन एक्सटेंशन पर सुबह 5:30 बजे तो वहीं ब्लू लाइन एक्सटेंशन पर सुबह 6 बजे से सर्विस शुरू हो जाएगी। यात्री अपने टाइमिंग के हिसाब से यात्रा के लिए घर से निकल सकते है।

जानिए राखी बंधने से पहले ये बातें

इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया नहीं रहेगा। बहनें सूर्योदय के बाद कभी भी अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं। लेकिन इससे पहले बहनों को चहिए कि वे राखी को भगवान को अर्पित करें। हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, सबसे पहले देवताओं को राखी बांधकर उनको भोग लगाना चाहिए। उसके बाद भाइयों को राखी बांधें। धार्मिक मान्यता के अनुसार ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और बहनों को मनवांछित फल देते हैं। भाइयों का घर धन-दौलत से भर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *