Advertisement

BJP MCD दाह संस्कार की लकड़ी और सामग्री मंहगे दामों पर बेच रही, शवों की एंट्री में भी की गड़बड़: आप

आप
Share
Advertisement

नई दिल्ली: ‘आप’ विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि बीजेपी एमसीडी ने मंगलापुरी श्मशान घाट पर लकड़ी और शवों को जलाने में घोटाला किया है। एमसीडी दाह संस्कार की लकड़ी और सामग्री मंहगे दामों पर बेच रही, शवों की एंट्री में भी गड़बड़ी की। श्मशान घाट को जिला महरौली के भाजपा आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय अग्रवाल का एनजीओ चला रहा है। साउथ एमसीडी की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में संजय अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव रखा गया तो स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन बी.के ओबरॉय ने उसे वापस कर दिया। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि संजय अग्रवाल और बी.के ओबरॉय पर क्रिमिनल केस दर्ज हो और मामले की पूरी जांच कराई जाए।

Advertisement

BJP MCD का मंगलापुरी श्मशान घाट पर लकड़ी और शवों को जलाने में घोटाला

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के वरिष्ठ नेता और विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। जिस प्रकार से इस मंच से कई साथियों ने कई बार बताया कि पिछले 15 सालों से एमसीडी में भाजपा का जो शासन रहा है, BJP ने एमसीडी को हर प्रकार से दुरुपयोग किया है। लिंटर के नाम पर क्या हो रहा है, दिल्ली की ज़मीने बेची जा रही हैं, स्कूलों को बंद किया जा रहा है, रिसोर्सेस का दुरुपयोग हो रहा है, भाजपा ने एमसीडी को कंगाल करने की ठान रखी है, कई बार कई चीजों को आपके माध्यम से दिल्ली की जनता को बताने का हमने प्रयास किया।

सोमनाथ भारती ने आगे की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि श्मशान घाट और मृत लोगों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। लकड़ियों को मंहगे दामों में बेच रहे हैं, संस्कार सामग्री को मंहगे में बेच रहे हैं। उसपर बाकायदा पूरी रिपोर्ट आई। हमारे पास स्थाई समिति की बैठक की कार्य सूचि मौजूद है जिसमें यह रिपोर्ट मौजूद है। यह जानकर बहुत दुख हुआ कि जब इसे स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में प्रस्तुत किया गया तो उसे वापस कर दिया गया। तो जिस मामले पर तुरंत सुनवाई होनी चाहिए थी, उसको वापस कर दिया गया। मैं हमेशा से कहता हूं कि समस्या एमसीडी में नहीं बल्कि एमसीडी में बैठी भाजपा में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें