Advertisement

भाजपा ने एमसीडी में किया हजारों करोड़ का घोटाला, इस कारण कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन – मनीष सिसोदिया

Share
Advertisement

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी पिछले 17 सालों में सत्ता में काबिज भाजपा के नेताओं के भ्रष्टाचार से खोखली हो चुकी है। मनीष सिसोदिया बोले एमसीडी में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि एक ओर भाजपा के नेता हजारों करोड़ों का गबन कर रहे है वहीँ दूसरी ओर एमसीडी को अपने कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे नहीं है। एक ओर एमसीडी हमेशा फंड का रोना-रोती है। वहीँ दूसरी ओर एमसीडी में बैठे भाजपा के नेता पैसे गबन कर अपनी जेबें भर रहे है।

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने कहा कि बजट के अनुसार दिल्ली सरकार, दिल्ली एमसीडी को वित्त वर्ष 2021-22 में 3488 करोड़ रूपये देगी। दिल्ली सरकार अबतक इसकी 75% राशि लगभग 2588 करोड़ रूपये 3 किस्तों में एमसीडी को दे चुकी है। साथ ही बची हुई 25% राशि जनवरी में दी जानी है। इसके बावजूद एमसीडी में बैठे भाजपा के नेता रो रहे है कि दिल्ली सरकार ने पैसे नहीं दिए, रोज मेयर ड्रामा करते है और अपने कर्मचारियों को पैसे नहीं देते| सवाल उठता है कि ये पैसे गए कहां?

भाजपा शासित एमसीडी अबतक लगभग 20,000 करोड़ का कर चुकी है घोटाला: मनीष सिसोदिया

2500 करोड़ रूपये का रेंट घोटाला

साउथ एमसीडी पर रेंट के रूप में नार्थ एमसीडी का 2500 करोड़ रूपये का बकाया है। लेकिन नार्थ एमसीडी को अबतक ये राशि नहीं मिली है क्योंकि एमसीडी में बैठे भाजपा के नेताओं ने भ्रष्टाचार से ये पैसे गबन कर लिए है।

1800 करोड़ का हाउस टैक्स घोटाला

एमसीडी को हाउस टैक्स के रूप में 3000 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त होना चाहिए लेकिन भ्रष्टाचार और घोटाले के कारण एमसीडी हाउस टैक्स के रूप में केवल 1200 करोड़ रूपये ही ले रही है।

1,000 करोड़ रूपये का वेस्ट मैनेजमेंट मशीन घोटाला, 17.5 लाख की मशीन 18.36 लाख का हर महीने किराया

मनीष सिसोदिया ने बताया कि एक वेस्ट मैनेजमेंट मशीन की कीमत 17.5 लाख रूपये है लेकिन भाजपा शासित एमसीडी मशीन खरीदने के बजाय हर मशीन पर 6 लाख 30 हज़ार का किराया देती है। साथ ही निगम ने एक नया प्रस्ताव लाने वाली है जिसके तहत अब मशीनों पर प्रति मीट्रिक टन कूड़े की प्रोसेसिंग पर 306 रुपए का किराया देना होगा। यह मशीन एक महीने में कम से कम 6000 मीट्रिक टन कूड़ा प्रोसेस करती है। इस हिसाब से एमसीडी अब एक 17.5 लाख रूपये की मशीन के बदले हर महीने 18.36 लाख का किराया दे रही है।

कमीशन खाने के लिए औने-पौने दामों पर बेची सरकारी पार्किंग: मनीष सिसोदिया

आगे उन्होनें कहा कि भाजपा एमसीडी पार्किंग को बेचकर पैसे कम रही है। केवल पार्किंग में भाजपा ने 300-400 करोड़ रूपये का घोटाला किया है। भाजपा ने जनता को 100 मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का वादा करके अबतक केवल 14 पार्किंग बनवाई है। दिल्ली में लगभग एक करोड़ गाडियाँ है लेकिन केवल एक लाख गाड़ियों के लिए ही लीगल पार्किंग उपलब्ध है। बाकि जगह एमसीडी में बैठी भाजपा अवैध पार्किंग से पैसे कम रही है और ये पैसे एमसीडी को नहीं मिल रहे बल्कि सीधे भाजपा के नेताओं के पास जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *