Delhi liquor scam: आप कार्यालय के बाहर भाजपा ने लगाए “केजरीवाल चोर है” के नारे

Credits: Twitter

Share

ईडी (ED) द्वारा बनाई गई दिल्ली शराब घोटाला (Delhi liquor scam) मामले की चार्जशीट में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) का भी नाम शामिल है। शनिवार को अब इस पर एक बार फिर से सियासत तेज हो गई। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भाजपा (BJP) नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर कड़ा प्रदर्शन किया। सत्ता पार्टी के नेताओं का कहना है कि प्रदेश के सीएम केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए।

Delhi liquor scam

मामले पर बयान देते हुए सूबे के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (State president Virendra Sachdeva) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि “आप सरकार के आबकारी घोटाले केस की चार्जशीट में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी नाम लिया है। इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।” 

रिपोर्ट्स की मानें तो केजरीवाल सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। सचदेवा ने आप पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेगी। सचदेवा ने कहा की “आप दिल्ली को दीमक की तरह कमजोर कर रही है।” अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि “अगर सीएम में थोड़ी सी नैतिकता बची है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।” 

Delhi liquor scam पर सीएम ने खारिज किए थे आरोप

ईडी ने कोर्ट में दायर की चार्जशीट में ये दावा किया था कि आप ने 100 करोड़ रुपए की किकबैक राशि को गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया है। हालांकि, सारे आरोपों को खारिज करते हुए केजरीवाल ने ईडी द्वारा दायर किए गए मामले को फर्जी बताया है। सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि केंद्र के कहने पर ईडी ये सब कर रही है। उन्होंने कहां की ऐसे फर्जी मामले विधायकों को खरीदने के लिए किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *