Advertisement

Delhi Metro News: ट्रांसजेंडर यात्रियों को मिली बड़ी सुविधा, 347 स्टेशनों पर अलग टॉयलेट का प्रावधान

Share
Advertisement

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने ट्रांसजेंडर यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। मेट्रो में सफर करने वाले ट्रांसजेंडर यात्रियों को भी मेट्रो स्टेशन पर टॉयलेट की सुविधा मिले। इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

Advertisement

अब तक जिन मेट्रो स्टेशनों पर दिव्यांगजन जिस टॉयलेट का इस्तेमाल करते थे, अब उसी टॉयलेट को ट्रांसजेंडर भी इस्तेमाल कर सकेंगे। मेट्रो स्टेशनों पर ट्रांसजेंडरों के खिलाफ किसी भी लैंगिक भेदभाव को खत्म करने के मकसद से ये निर्णय लिया गया है।

डीएमआरसी की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो ने ट्रांसजेंडर यात्रियों को अपने स्टेशनों पर अलग शौचालयों के इस्तेमाल की अनुमति देने का प्रावधान किया है, जो अब तक केवल दिव्यांगजनों के लिए थे।

अभी दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क में मेट्रो स्टेशनों पर कुल 347 अलग डेडिकेटेड टॉयलेट हैं जिनका इस्तेमाल दिव्यांगजन करते थे लेकिन अब इन टॉयलेट के बाहर “दिव्यांगजन” और “ट्रांसजेंडर” के प्रतीकों के साथ बोर्ड लगवा दिए गए हैं। अब कोई भी ट्रांसजेंडर इन टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकता है। इसके साथ ही ये बात भी सामने आई है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अपने फेज-4 में आगामी स्टेशनों पर अलग से टॉयलेट की सुविधा देने के लिए जगहों की पहचान भी कर रहा है। ट्रांसजेंडरर पर्सन {प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स)}  एक्ट की धारा-22 के अंतर्गत , सभी सरकारी इमारतों में ट्रांसजेंडर के लिए टॉयलेट की सुविधा देना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *