रेलवे नौकरी पर वापस लौटे बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश,कहा- ‘आंदोलन से न हटे हैं न हटेंगे’

Bajrang Punia, Sakshi Malik, Vinesh said- 'Neither have they left the movement nor will they leave'
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट रेलवे में अपनी जॉब पर वापस लौट गए हैं। आपको बता दें साक्षी मलिक ने पहलवानोंके आंदोलन से पीछे हटने की खबर से इनकार कर दिया है। साक्षी मलिक का कहना है कि सत्याग्रह के साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं।
ऐसी खबरे आ रही थी कि साक्षी मलिक पहलवानों के विरोध से दरकिनार हो गई है लेकिन साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने साफ कर दिया है कि वे इस लड़ाई से कोई पीछे नहीं हटा है और ना ही हटेगा, इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इसे पहले साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने भी इन खबरों को गलत बताया था।
7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ 21 अप्रैल को कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इन शिकायतों के आधार पर 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के दो मामले दर्ज किए हैं. पहली प्राथमिकी नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर है। इसमें पॉक्सो एक्ट के मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी FIR अन्य पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित है। इन मामलों में पुलिस की जांच जारी है।
ये भी पढ़े:Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में आए कपिल देव, गावस्कर, मैडल न बहाने की अपील