आतिशी और सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली सरकार के मंत्री, LG ने दिलाई शपथ

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। दोनों नेताओं ने गुरुवार यानी आज 9 मार्च को शाम 4 बजे राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली है। दोनों को को एलजी वीके सक्सेना ने शपद दिलाई है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मु ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा स्वीकार किया था। साथ ही राष्ट्रपति ने सीएम अरविंद केजरीवाल की सलाह पर सौरभ भारद्वाज और आतिशी को दिल्ली सरकार में मंत्री बनाए जाने की मंजूरी दे दी थी।