अनुराग ठाकुर और किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में आज चित्रांजलि एट 75 नामक से दो प्रदर्शनियों का उद्घाटन किया

Anurag Thakur
नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) और संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी (Culture Minister Kishan Reddy) ने नई दिल्ली (New Delhi) में आज चित्रांजलि एट 75 शीर्षक से दो प्रदर्शनियों का उद्घाटन किया है। बता दें कि पहली ई-फोटो प्रदर्शनी संविधान निर्माण से संबंधित है। वहीं, दूसरी फिल्म पोस्टरों से संबंधित वर्चुअल प्रदर्शनी है।
मालूम हो कि देशभर में आज़ादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है। साथ ही, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) भी 23 से 29 अगस्त तक “विशेष सप्ताह” मना रहा है। दरअसल, इसके तहत देशभर में विभिन्न मीडिया इकाइयों के माध्यम से कई गतिविधियां और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, पत्र सूचना कार्यालय के चंडीगढ (Press Information Office of Chandigarh), रांची (Ranchi), बंगलुरू (Bangalore), चेन्नई (Chennai), मुम्बई (Mumbai) और रायगढ कार्यालय वेबीनार का आयोजन कर रहे हैं। इसके अलावा, प्रकाशन विभाग द्वारा मुम्बई (Mumbai) और लखनऊ (Lucknow) में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
सौ से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन
वहीं, लोक सम्पर्क और संचार ब्यूरो की अहमदाबाद (Ahmedabad), बंगलुरू (Bangalore), भुबनेश्वर (Bhubaneswar), चंडीगढ (Chandigarh), देहरादून (Dehradun), गुवाहाटी (Guwahati), हैदराबाद (Hyderabad), कोलकाता (Kolkata), पुणे (Pune), पटना (Patna), रायपुर (Raipur), रांची (Ranchi), शिलंग (shillong) और जयपुर (Jaipur) की इकाइयां लोक सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। गीत और नाटक प्रभाग देशभर में सौ से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।