बृजभूषण सिंह के खिलाफ बड़ी गवाही, ‘लेडी रेसलर्स को दिल्ली-लखनऊ की कोठी पर बुलाते थे’

Brijbhushan
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ एक और बड़ी गवाही सामने आई है। कुछ समय पहले बृजभूषण ने कहा था महिला पहलवानों के साथ ऐसा कब हुआ कहा हुआ बताओं अब तो तारीख भी निकल कर सामने आ गई है। फिजियोथेरेपिस्ट ने दावा दिया है कि रेसलर्स के आरोप 100 फीसदी सही हैं। रेसलिंग से जुड़े रहे फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत मलिक ने कहा है कि 100 रेसलर्स का मानसिक-शारीरिक शोषण हुआ है।
दिल्ली लखनऊ कोठी पर महिला पहलवानों को बुलाते थे बृजभूषण और ऐसा न करने पर उन्हें मैच खेलने से रोका जाता था।
परमजीत का दावा है कि कई सालों से महिला पहलवानों का शोषण हो रहा है और कई लड़कियों ने उनसे बैड टच की शिकायत भी की थी। कल दिल्ली पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएट किया था और ये रिक्रिएशन बृजभूषण के घर पर हुआ, लेकिन बृजभूषण ने कहा कि वो सो रहे थे। उन्हें कुछ पता नहीं चला।
आपको बता दें दिल्ली पुलिस ने 125 लोगों का बयान दर्ज किया है। उनमें से जगबीर की गवाई बेहद अहम हैं। इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने खुद अपनी आंखों से बृजभूषण को बैड टच करते हुए देखा है। एक बार 2013 में थाइलैंड के फुकेट में ऐसा हुआ था और दूसरी बार 2022 में लखनऊ में भी उन्होंने देखा था कि बृजभूषण महिला पहलवानों को बैड टच कर रहे थे।
ये भी पढ़े:Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में आए कपिल देव, गावस्कर, मैडल न बहाने की अपील