एक बार फिर बढ़े अमूल दूध के दाम, 3 रुपये लीटर हुआ महंगा

AMUL PRICE HIKE

AMUL PRICE HIKE

Share

आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड (AMUL) ने एक बार फिर से दूध (Doodh) के दाम बढ़ा दिए है। अमूल ने 3 रुपये प्रति लीटर के दर से दूध के दाम में वृद्धि की है।

कंपनी ने गूरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब अमूल गोल्ड के दाम 66 रुपए लीटर और अमूल ताज़ा 54 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वही अमूल गाय के दूध को 56 रुपए लीटर और अमूल भैंस के दूध को 70 रूपये प्रति लीटर कर दिया गया है। दिल्ली NCR (नेशनल कैपिटल रीजन) में आज 3 फरवरी से लागु होगी नई कीमत।

क्यूं बढ़े दूध के दाम

गुजरात डेयरी (Dairy) CO-Operative अमूल ने बताया कि कीमतों में उछाल उत्पाद की कुल लागत और बढ़ती वृद्धि के कारण की जा रही है। उन्होंने बताया की पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पशुओ के चारे में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

इससे पहले अक्टूबर में कंपनी ने 2₹ प्रति लीटर की वृद्धि की थी। दिल्ली NCR में दिसंबर 2022 में ही 2 रूपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाए गए थे।

क्या है अमूल

अमूल एक सहकारी डेयरी है। सन् 1946 में गुजरात के खैरा जीले के अंतर्गत आनंद में डेयरी की आधारशिला रखी गई थी। आज अमूल देश भर में एक नई क्रांति लेकर आया है। दूध, दही, पनीर, आइसक्रीम आदि जैसे दूध से निर्मित प्रोड्क्ट पूरे भारत में सप्लाई किये जाते है। सांस्कृत भाषा के ‘अमूल्या’ शब्द से निकला है ‘अमूल’ शब्द।

ये भी पढ़े: Shubhaman Gill: पहले भारतीय जिन्होंने सबसे कम उम्र में तोड़ा ये रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *