Advertisement

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगी आम आदमी पार्टी

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि वह 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नए भवन का उद्घाटन करेंगे। 

Advertisement

आप ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संसद भवन का उद्घाटन न कराए जाने से वह ‘निराश’ है। पार्टी ने कहा, ‘‘कई अन्य विपक्षी दल भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। हम समारोह का बहिष्कार करेंगे।” नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्य और राज्यसभा कक्ष में 300 सदस्य बैठ सकते हैं। 

टीएमसी (TMC) नहीं लेगी हिस्सा

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं करेगी। तृणमूल ने कार्यक्रम में हिस्सा न लेने की घोषणा कर दी है। तृणमूल राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है।

डेरेक ने ट्विटर के माध्यम से पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद सिर्फ एक नई बिल्डिंग नहीं है, यह पुरानी परंपराओं, मूल्यों, मिसालों और नियमों के साथ एक प्रतिष्ठान है। यह भारतीय लोकतंत्र की नींव है। प्रधानमंत्री मोदी को यह समझ नहीं आ रहा है।

कांग्रेस भी कर सकती है बहिष्कार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को संसद की नई इमारत के शिलान्यास और अब उद्घाटन दोनों मौकों पर राष्ट्रपति को नहीं बुलाए जाने को लेकर सरकार पर सवाल दागे थे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, पार्टी भी पार्लियामेंट के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर सकती है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में Aam Aadmi Party का बढ़ रहा कारवां, टेंपो और रिक्शा चालकों ने ली पार्टी की सदस्यता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें