मध्य प्रदेश के दतिया में विकास यात्रा ने रचा इतिहास

Image Source- Google
मध्यप्रदेश में राजनीति में अलग पहचान बनाने वाले गृह जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दतिया विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा के दौरान जनता का भरपूर मिला समर्थन। ग्रामीण क्षेत्रों की जनता ने गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का ऐसा भव्य स्वागत किया जिसने एक मिसाल बना दी, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा विकास यात्रा के दौरान एक नए अंदाज में पहुंचते हैं जनता के बीच कभी पालकी से, तो कभी बग्गी रथ, में तो कभी ट्रैक्टर से, या तो कभी जेसीबी से।
दतिया विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा ने इतिहास में नाम अंकित किया है विधानसभा दतिया क्षेत्र की जनता गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को अपने बीच देखकर प्रसंता जाहिर की गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने वरिष्ठ बुजुर्ग ग्रामीणों का शॉल श्रीफल माला पहना कर स्वागत किया।
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा के आज लगभग 8 ग्रामों में विकास यात्रा के दौरान पहुंचे जहां जनता से सीधा संवाद करते हुए भाजपा की सरकार की योजनाओं के बारे में बताया इसके अलावा कहा की अन्य कोई परेशानियां हो तो बताओ हम वह भी पूरी करेंगे दतिया विधानसभा की जनता हमारा परिवार है।
गृहमंत्री ने विकास यात्रा के दौरान सीसी रोड, शिलान्यास करते हुए गरीबों को पट्टे की जमीन और आवास की किस्त मंच से वितरित किए।
ये भी पढ़े: MP: हीरा नीलामी में बिके 46 लाख 42 हजार 683 रुपए के हीरे