Advertisement

Vidhan Sabha Chunav 2022: चुनावी हार को लेकर CWC की बैठक, सोनिया गांधी और प्रियंका समेत कई बड़े नेता मौजूद

Share
Advertisement

हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को पांच राज्यों में हार का सामना करना पड़ा. करारी हार के बाद आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी CWC की बैठक हो रही है. बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी मौजूद हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, हरीश रावत, राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी जैसे कई नेता भी पहुंचे.

Advertisement

पांच राज्यों में मिली हार

बता दे कि, कांग्रेस को यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हार की वजहों और आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्य समिति की ये बैठक हुई.

CWC की बैठक में हार का ‘पोस्टमार्टम’

CWC की बैठक से पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी अकेले व्यक्ति हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे दमखम से मुकाबला कर कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि CWC की बैठक में चुनावी हार का ‘पोस्टमॉर्टम’ होगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी.

हम हार से घबराएंगे नहीं- गहलोत

सीएम गहलोत ने कहा, राजनीति में कई तरह की परिस्थिति बन जाती है, उससे घबराना नहीं चाहिए. हम लोगों ने लंबे समय से देखा है, उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, यही भारतीय जनता पार्टी जो आज सत्ता में है, उसे कभी संसद में सिर्फ 2 सीट मिली थी. इसलिए चुनाव में हार-जीत होती रहती है, हम उनसे घबराते नहीं हैं. इतना ही नहीं बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इस्तीफे की खबरों का खंडन किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *