Advertisement

राजधानी रायपुर में भाजयुमो का अनोखा प्रदर्शन, राहुल के हाथ में झुनझुना और घोड़ी पर सीएम

Share
Advertisement

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मंगलवार को रायपुर में घोटालों की बारात निकाली। जिलाध्यक्ष गोविंदा गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई इस बारात में भाजयुमो के कार्यकर्ता सत्ताधारी दल के नेता और मंत्रियों के मुखौटे लगाकर नाच रहे थे। गोविंदा गुप्ता ने बताया कि भूपेश सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में कोयला, शराब, चावल, पीएससी, रेत, जमीन कई तरह के घोटाले कर प्रदेश को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी के विरोध में भाजयुमो ने इस तरह का प्रदर्शन किया है। बारात में शामिल कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के मंत्रियों के मुखौटे पहनकर बैंड बाजे के साथ जयस्तंभ चौक के शंकर नगर चौक तक बारात निकाली। लेकिन पुलिस ने उन्हें कलेक्टोरेट चौक के पास ही रोक दिया।

Advertisement


इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई। इस दौरान संजय श्रीवास्तव, गुंजन प्रजापति, उपकार चंद्राकर, रितेश मोहरे, मनीष पांडे, राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी आदि शामिल थे। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजयुमो द्वारा निकाली गई घोटालों की बारात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जनता 2018 के चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हराकर भ्रष्ट रमन सरकार की बारात निकाल चुकी है अब यही जनता 2024 में अराजक मोदी सरकार की बारात निकालेगी। प्रदेश की जनता रमन सिंह को भ्रष्टाचार की अंतरराष्ट्रीय पितामह के नाम से पुकारती है।

भाजयुमो को हर साल भ्रष्टाचार के पितामह रमन सरकार के मुखिया डॉ रमन सिंह की बारात निकालनी चाहिए और बारात में नान घोटाला की डायरी में दर्ज मैडम सीएम? ऐश्वर्या रेजीडेंसी में रहने वाली, रमन मेडिकल स्टोर्स के पता में पनामा में खाता खुलवाने वाले अभिषेक सिंह और डीकेएस अस्पताल को गिरवी रखने वाले रमन सिंह के घोटालेबाज दमाद, स्काई वॉक घोटाला करने वाले राजेश मूणत, झलकी में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले बृजमोहन अग्रवाल, शराब घोटाला करने वाले अमर अग्रवाल सहित रमन सरकार के घोटालेबाज सहयोगी एवं कमीशनखोर भाजपा नेताओं को बाराती बनाना चाहिए और घोटालों की पगड़ी पहनाकर उन्हें शहर शहर घुमाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *