Advertisement

आज से 8 दिन तक सुपेला चौक रहेगा बंद, निर्माणाधीन फ्लाईओवर का लोड टेस्टिंग के चलते लिया गया निर्णय

Share
Advertisement

Chhattisgarh News: NH 53 में बन रहे सुपेला फ्लाईओवर ब्रिज को शुरू करने की डेट लाइन निर्माण एजेंसी ने तय कर दी है। 31 मार्च 2023 तक इस ब्रिज को शुरू करना है। एजेंसी अब ब्रिज का लोड टेस्टिंग करने जा रही है। इसके चलते जिला प्रशासन ने गदा चौक से आकाश गंगा की तरफ जाने वाले मार्ग को 11 मार्च से 18 मार्च तक 8 दिन के लिए बंद कर दिया है।

Advertisement

31 मार्च से शुरू होगा ब्रिज

फ्लाईओवर के निर्माण की स्थिति और निर्माण एजेंसी से डेट लाइन तय करने के लिए कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा शुक्रवार को सुपेला चौक पहुंचे। उन्होंने ब्रिज के ऊपर से लेकर नीचे तक के सभी निर्माण को देखा। इसके बाद कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से पूछा कि वो उन्हें लिखित में दें कि, वो चारों फ्लाईओवर ब्रिज को कब तक शुरू कर देंगे। एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि वो सुपेला ओवर ब्रिज को 31 मार्च तक कंप्लीट कर लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अन्य ब्रिज की डेट भी कलेक्टर को लिखित में दी।

जगमगाती रोशनी और सुंदर गार्डनिंग से सजेगा फ्लाईओवर

कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने बताया कि फ्लाईओवर के निर्माण में जन सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। ब्रिज के नीचे पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही हर स्पान में अलग तरह के पौधे लगाए जाएंगे। इससे ब्रिज के नीचे की खूबसूरती देखते बनेगी। साथ ही यहां लाइटिंग भी शानदार होगी।

लगाए जाएंगेसंकेतक और सूचक बोर्ड

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मीणा ने कहा यहां दुर्घटना की आशंका बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। सभी जगह जरूरी संकेतक और सूचक बोर्ड लगाए जाएं। फ्लाई ओवर में जिन जगहों पर बिजली की व्यवस्था नहीं है वहां बिजली व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने देखा की दो ब्रिज के बीच में दो से तीन फिट का गैप है। कलेक्टर ने कहा कि कोई ब्रिज के ऊपर चढ़कर यहां से कूद सकता है। शराब पीकर कांच की बोतल फेंक सकता है। इसलिए इस गैप को भी उन्होंने बंद करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े: कांग्रेस की टीम में होगा बड़ा बदलाव, CM भूपेश ने फेरबदल का किया इशारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *