Advertisement

Rajnandgaon: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन, परिणय सूत्र में बंधे 30 जोड़े

Share
Advertisement

Rajnandgaon: राजनांदगांव शहर में 30 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। यह कार्यक्रम सीएम सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के सतनाम भवन में संपन्न कराया गया।

Advertisement

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आयोजन Rajnandgaon

राजनांदगांव शहर के सतनाम भवन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आयोजन कराया गया। जिसके अंतर्गत राजनांदगांव शहर में 30 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। इस दौरान पूरे धूम-धाम के साथ बारात भी निकाली गई। और परिजनों की मौजूदगी में सतनाम भवन में विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम में जोड़ो के परिजनो के साथ ही तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख हुईं शामिल Rajnandgaon

राजनांदगांव शहर के सतनाम भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग ने कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आसपास के क्षेत्रों से 30 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। विवाह कार्यक्रम में राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख भी शामिल हुईं। हेमा देशमुख ने नवविवाहित जोड़ों को सुखी जीवन का आशीर्वाद देकर शासन द्वारा दी गई राशि का चेक भी बांटा। कार्यक्रम के दौरान महापौर ने कहा कि खर्चीली शादियों के बोझ से परिवार को मुक्त करने के लिए यह योजना चलाई जा रही है।

हिंदू संग बौद्ध और मुस्लिम जोड़ों का कराया गया विवाह

वहीं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की नवविवाहित जोड़ों ने भी काफी सराहना की है। उनका कहना है कि इस योजना की मदद से परिवार पर शादी के बोझ का खर्च कम हुआ है। योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग ने तीन बौद्ध जोड़ों का विवाह कराया। साथ ही एक मुस्लिम जोड़ा और 26 हिंदू जोड़ों का भी धार्मिक रीति रिवाज के अनुरूप विवाह कराया गया। इस मामले पर महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी गुरप्रीत कौर ने भी काफी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 25 हजार रूपये का प्रावधान है। जिसके तहत 5000 व्यवस्था के खर्च के लिए है और 19 हजार की सामग्री ग्रस्त जीवन के लिए दी जा रही है। योजना के तहत 1000 रुपये का चेक नवविवाहित जोड़ों को दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi बोले, ‘मैं सच बोलता हूं, ये मेरे खून में हैं’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *