Raipur News: छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को हर माह 2500 रुपए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) ने मौजूदा सरकार का आखिरी बजट(Budget) पेश कर दिया है। खास बात ये है कि, छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की जनता के लिए नए कर की या टैक्स में बढ़ोतरी की बात नहीं की है। नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरु की जाएगी। कई योजनाओं की राशि, मानदेय बढ़ा दिया गया है। सबसे प्रमुख बात कि प्रदेश के शिक्षित युवाओं को दो वर्ष तक ढाई हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई है।
दरअसल, इस बार का बजट 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का था। जोकि अब तक का सबसे बड़ा बजट है। मुख्यमंत्री भूपेश बोले कि हमने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। जिन परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है, ऐसे परिवार के युवाओं को दो साल तक ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए और भी नियम व शर्ते बनाई गई हैं, जिसे फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है।
निराश्रित पेंशन की राशि 350 से बढ़ाकर 500 रुपए किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय बढ़ाकर 6.5 हजार से 10 हजार किया है। सहायिका का मानदेय 3.5 से बढ़ाकर 5 हजार रुपए कर दिया गया है।