Advertisement
Chhattisgarh

पीडब्ल्यूडी की सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार और गुणवत्ता विहीन निर्माण की शिकार

Share
Advertisement

छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार जहां ग्रामीण क्षेत्र को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अनेक योजनाओं के तहत अनेक निर्माण कार्य करा रही है इसी क्रम में जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलकामार में पीडब्ल्यूडी के माध्यम से 6 करोड़ रुपए से अधिक राशि से सड़क एवं पुलिया निर्माण हो रहा है।

Advertisement

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इतनी बड़ी रकम से हो रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन और पूरी तरह भ्रष्टाचार में अंकड रूप से डूबा हुआ यह निर्माण कार्य अपनी गुणवत्ता की पोल को खुद खोल रहा है आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पुलिया निर्माण सड़क की ऊंचाई से नीचे स्तर पर निर्माण किया गया है कि किस प्रकार से पुलिया निर्माण में गुणवत्ता विहीन मटेरियल का उपयोग किया गया है जो कि पैर की ठोकर से ही आसानी से टूट जा रहा है।

सड़क निर्माण अभी चल ही रहा है वही सड़क अपनी गुणवत्ता की पोल को खोल रहा है इस संदर्भ में ग्राम पंचायत बेलकामार के सरपंच एवं ग्रामीणों ने कहा कि यह निर्माण कार्य बेहद घटिया सामग्री का उपयोग होने के साथ-साथ गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य हो रहे हैं ।

जिसकी शिकायत जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह को ग्रामीणों ने किया जहां जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह हो रहे सड़क निर्माण की जांच में पहुंची तो देखा कि हो रहे सड़क निर्माण कार्य बेहद घटिया और गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य हो रहे हैं जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर और पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियों से की साथ ही

आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू जिला कोरिया एवं जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की संयुक्त बैठक में  जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने शिकायत की है वही इस विषय पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच की बात कही है आपको बता दें कि जिला मनेंद्रगढ़ चिरिमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलकामार ने पीडब्ल्यूडी के माध्यम से 6 करोड़ रुपए से अधिक राशि से डामरी कृत सड़क का निर्माण किया जा रहा है ।

लेकिन  आश्चर्य होगा की इतनी बड़ी रकम से बन रही सड़क शुरुआत समय से ही गुणवत्ता विहीन कार्य एवं घटिया निर्माण की बोल सड़क और पुलिया खोल रही है जिसको लेकर ग्रामीणों ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि यह सड़क पर निर्माण गुरु वक्ता  निर्माण हो रहा है और यह सड़क कुछ ही दिन में उखड़ जाएगी सबसे बड़ी बात आती है कि इतनी बड़ी रकम से हो रहे सड़क निर्माण गुणवत्ता विहीन और घटिया निर्माण सामग्री की पोल सड़क और पुलिया खुद ही खोल रहे हैं।

ग्रामीणों की माने तो सड़क निर्माण जो वर्तमान समय में चल रहा है वह पूरी तरह से घटिया निर्माण हो रहा है वही पीडब्ल्यूडी के विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो अधिकारी भी कोई ठोस जवाब नहीं दे रहे हैं और लीपापोती करने पर लगे हुए हैं इस प्रकार से कहा जा सकता है कि जहां छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य बहुत तेजी से कर रही है वही विभाग और ठेकेदार छत्तीसगढ़ सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि इतनी बड़ी रकम से पीडब्ल्यूडी के माध्यम से बन रही सड़क ठेकेदारी प्रथा और कमीशन खोरी के साथ गुणवत्ता भी निर्माण की भेंट चढ़ रही है अब देखने वाली बात होगी कि अधिकारियों से लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू तक शिकायत होने के बाद आखिर किस प्रकार से जांच होती है और गुणवत्ता युक्त सड़क और पुलिया का निर्माण कराया जाता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

रिपोर्टर- मनोज श्रीवास्तव

Recent Posts

Advertisement

ओडिशा के लोगों में दम भी और जज्बा भी- पीएम मोदी

PM Modi in Navrangpur: ओडिशा के नबरंगपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को…

May 6, 2024

UP: मैनपुरी में पोलिंग बूथ पार्टियां हुई रवाना, 2098 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट

UP: आगामी तीसरे चरण में 7 मई को लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष रूप से करने…

May 6, 2024

ओडिशा में बोले पीएम मोदी… चार जून को बीजेडी सरकार की एक्सपाइरी डेट लिखी हुई है

PM Modi in Odisha: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा के गंजम…

May 6, 2024

ICSE ISC Result 2024: CISCE 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, 99.47% स्‍टूडेंट्स हुए पास

ICSE ISC Result 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सोमवार 6…

May 6, 2024

Bihar: रविशंकर प्रसाद का विपक्ष पर हमला, बोले… ये लोग आतंकवादियों के साथ समझौता करते हैं

Ravishankar Prasad to Channi:  4 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना की गाड़ी…

May 6, 2024

अपने घर के दरवाजे पर ‘जय श्री राम’ का झंडा लगाया तो कांग्रेस करने लगी मुझसे नफरत- राधिका खेड़ा

Radhika Khera on Congress: कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राधिका खेड़ा ने अपनी…

May 6, 2024

This website uses cookies.