Advertisement

अब Chhattisgarh में भी होगा नार्को टेस्ट, इस जिले में खुलेगा फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी

Share
Advertisement

Chhattisgarh News: अक्सर देखा जाता है कि बड़े-बड़े अपराध करने वाले अपराधी कभी भी पुलिस के सामने सच नहीं बताते। जिससे कि पुलिस को वारदात की जड़ तक जाने में दिक्कत होती है। ऐसे में माना जाता है कि अपराधी का नारको टेस्ट कराने से वह अपराध के बारे में सच्चाई बताता है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की बात करें तो छत्तीसगढ़ में बड़े-बड़े अपराध होते हैं। और ऐसे में अपराधी के द्वारा किए गए अपराध की सच्चाई जानने के लिए दूसरे राज्यों में नारको टेस्ट के लिए जाना पड़ता था। लेकिन अब छत्तीसगढ़ में ही नारको टेस्ट की सुविधा बहुत जल्द मिलेगी।

Advertisement

बहुत जल्द रायपुर एम्स में नारको टेस्ट की सुविधा शुरू होगी

छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास, धर्मस्व और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधानसभा में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अब बड़े अपराधों में इस्तेमाल किए जाने वाले नारको टेस्ट के लिए देश के बड़े राज्यों में नंबर नहीं लगाना पड़ेगा। नारको टेस्ट के लिए छत्तीसगढ़ अब आत्म निर्भर बन गया है। राज्य सरकार ने नारको टेस्ट के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली है। रायपुर एम्स के साथ मिलकर इसके लिए जरूरी मशीनें भी मंगा ली गयी हैं। जल्द ही एम्स में नारको टेस्ट हो सकेगा जिससे छत्तीसगढ़ पुलिस को लाभ मिलेगा।

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों को मिली 112 की सुविधा

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधानसभा में पुलिस विभाग की चर्चा करते हुए कहा कि साइबर अपराधों में लगाम लगाने के लिए प्रदेश के सभी 5 रेंज मुख्यालयों में साइबर थानों की स्थापना की जाएगी। वर्तमान में डायल 112 की सुविधा 11 जिलों में हैं। जिसे बढ़ाकर अब 28 जिलों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और निवेशकों को राशि लौटाई जा रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 209 अनियमित चिटफंड कंपनियों पर कार्यवाही करते हुए निवेशकों को 32 करोड़ रुपए की राशि लौटाई जा चुकी है।

दुर्ग में खुलेगा फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री कॉलेज

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा करते हुए जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने के लिए लगातार नयी तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है। बढ़ते हुए साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए सभी पांच रेंज मुख्यालयों में साइबर थानों की स्थापना की जा रही है। अपराधों पर लगाम लगे इसके लिए दुर्ग में फारेंसिक साइंस लेबोरेट्री कालेज की स्थापना भी की जाएगी।

ये भी पढ़े: सूरजपुर जिले में गर्मी के शुरुआत में ही जल संकट, नदी में पड़ा सूखा  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *