Advertisement

Jashpur: आंधी, तूफान, ओलावृष्टि से 100 एकड़ की फसल खराब, किसान हुए बर्बाद

Jashpur

Jashpur

Share
Advertisement

Jashpur: जशपुर जिले के सन्ना तहसील के ग्राम चम्पा और फुलझर में आसमान से जमकर आफत बरसी है। तेज आंधी और बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से घरों और फसलों को भारी नुकसान हुआ है। टमाटर और मिर्च किसानों को करोड़ो का नुकसान हुआ है। किसानों  का कहना है कि अगर सरकार ने मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया तो वे कर्ज के बोझ में दब कर तबाह हो जाएंगे। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुँचा है। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी प्रभावित किसानों तक नहीं पहुँच पाया है। 

Advertisement

तूफान बारिश से भारी नुकसान

चंपा और फुलझर गाँव मे अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बादल छा गये। देखते ही देखते भयंकर आंधी के साथ भारी वर्षा होने लगी। इस दौरान जमकर ओलावृष्टि भी  हुई। लगभग 10 मिनट तक आसमान से बरसी आफत की बारिश से चम्पा और फुलझर में दो दर्जन घरों को नुकसान हुआ है। चम्पा मुख्य सड़क के किनारे के पास एक घर मे तेज आंधी आने  से विशाल पेड़ घर मे गिर गया। गनीमत रही कि घटना के समय इसमे रहने वाले स्कूली छात्र कमरे में नहीं थे। जिससे जनहानि नहीं हुई। इस गांव के सुखनाथ और कतरी बाई का घर भी पूरी तरह से तबाह हो गया।

100 एकड़ फसल बर्बाद

आंधी बारिश और ओलावृष्टि की चपेट में आकर चम्पा और फुलझर में टमाटर और मिर्ची की 2 सौ एकड़ की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। वहीं, सरसो और गेहूं की फसल को 70 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। मौसम की मार ने पूरी फसल को बर्बाद कर दिया है। बारिश का कहर थमने के बाद किसान अपनी फसल की बर्बादी को देखते रहे। वहीं, ग्रामीण अपने उजड़े हुए घरों को बनाने में लगे हैं लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं। हम आपको बता दें कि यह क्षेत्र जशपुर जिले का सर्वाधिक मिर्ची उत्पादक क्षेत्र है और सीजन में इस क्षेत्र से प्रतिदिन 100 पिकअप मिर्ची देश के अलग अलग राज्यों में भेजी जाती है।

रिपोर्ट-अभिषेक शुक्ला

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: राज्य सरकार की बड़ी सौगात, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होगा इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें