Advertisement

ईडी के साये में आज रायपुर में हो रहा कांग्रेस का अधिवेशन

Share
Advertisement

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के जिस मेलास्थल पर शुक्रवार से कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है, उसी इलाक़े में राज्य सरकार के श्रम, पर्यावरण और जीएसटी विभाग के दफ़्तरों में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की अलग-अलग टीमें फ़ाइलों और कंप्यूटरों को खंगालने और अफ़सरों से पूछताछ करने का काम कर रही हैं।

Advertisement

ईडी के अधिकारियों-कर्मचारियों का दल, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के साथ इन दफ़्तरों में बुधवार को पहुंचा था।
इससे पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय समेत आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं के घर-दफ़्तर पर ईडी ने छापा मारा था।

इधर गुरुवार को ही असम में दर्ज एक शिकायत का हवाला देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली में हवाई जहाज से उतार कर गिरफ़्तार कर लिया गया। पवन खेड़ा को भले कुछ ही घंटों के भीतर अंतरिम जमानत मिल गई लेकिन दिल्ली से रायपुर तक, कांग्रेस पार्टी हमलावर बनी रही कि रायपुर मे होने वाले कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन को विफल करने के लिए केंद्र सरकार के इशारे पर ये सारी कार्रवाइयां हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *