Congress News: अधिवेशन में सोनिया के संबोधन के बाद मां को राहुल गांधी ने लगाया गले

रायपुर में हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन के दूसरे दिन एक इमोशनल पल देखने को मिला । इस अधिवेशन में सोनिया गांधी के भाषण की चर्चा रही, मगर इस भाषण के ठीक बाद जो हुआ उसने कांग्रेसियों को भावुक कर दिया। मंच पर अपनी बात कह रही सोनिया गांधी जब वापस अपनी जगह पर बैठने के लिए आगे बढ़ीं, इस बीच राहुल गांधी ने अपनी मां को थामा और उनका माथा चूम लिया ।
दरअसल अपने संबोधन में सोनिया गांधी ने अपने अब तक के सियासी सफर पर बात की । कांग्रेस की राजनीति पर बात की और इशारों इशारों में यह भी कह गई कि अब जिम्मा राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष खड़गे के कंधों पर है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इसे इमोशनल स्पीच बताया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी की इमोशनल स्पीच 25 सालों के सफर को याद दिलाती है, कि कैसे उन्होंने पार्टी का नेतृत्व किया। खुद प्रधानमंत्री बनने का अवसर था मगर उन्होंने मनमोहन सिंह को पीएम बनाया।