छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए सीएम ने लिया बड़ा फैसला, जानें

छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या लगातार कम होती जा रही है, इसके चलते राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मध्यप्रदेश (MP Government) से बाघ लाने का फैसला किया है और बाघों को (Achanakmar Wildlife Sanctuary) में छोड़ा जाएगा। इस बात की जानकारी आज जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है। सरकार ने बारनवापारा अभ्यारण्य (Barnawapara Wildlife Sanctuary) में फिर से बाघों (Tigers) को पुनर्स्थापित करने के लिए वहां बाघ छोड़ने के प्रस्ताव को भी सैद्धांतिक सहमति दी है।
अधिकारियों की माने तो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में सोमवार को उनके निवास कार्यालय में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक में फैसला किया गया कि राज्य में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश से बाघ लाए जाएंगे। इन बाघों को अचानकमार बाघ अभयारण्य में छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही बारनवापारा अभ्यारण्य में भी अनुकूल परिस्थितियों के कारण बाघ छोड़े जाएंगे।