Chhattisgarh: कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर क्या बोले CM भूपेश बघेल?

सीएम भूपेश बघेल
Chhattisgarh: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की भारी बहुमत के साथ जीत हो गई है। जिसें पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी के लहर देखने को मिल रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी खुशी का माहौल नजर आ रहा है। देशभर में कांग्रेस पार्टी जमकर के जश्न मना रही है वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लड्डू बाँटकर खुशियां मनाते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को, कर्नाटक की जनता को बधाई देते के साथ भार जताया। उन्होंने कहा कि बजरंगबली कांग्रेस के साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक की हार को मोदी का हार करार दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले हिमाचल जीते, और अब कर्नाटक जीते हैं। हिमालय से लेकर समुद्र तट तक कांग्रेस की जीत है। भाजपा की हार के बाद अब टीवी पर मोदी की जगह जेपी नड्डा की फोटो दिख रही है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाया। जनता इस मुद्दे के साथ खड़ी हुई। 40 प्रतिशत कमीशन पर जनता ने करारा तमाचा मारा है। महंगाई के मुद्दे पर भी जनता का साथ मिला।
रिपोर्ट- निशा दिवेद्दी
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: कर्नाटक में कांग्रेस जीत के बाद मनेंद्रगढ़ विधायक का बीजेपी पर हमला बोले..