Advertisement

Chhattisgarh: सरहरगढ़ महोत्सव का हुआ आयोजन, सीएम भूपेश बघेल हुए शामिल

Cm Bhupesh Baghel

Cm Bhupesh Baghel

Share
Advertisement

Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को बालोद का दौरा किया। यंहा पर वे ग्राम सोरर में आयोजित सरहरगढ़ महोत्सव एवं कलार मेले में भी शामिल हुए। इस दौरे में सीएम ने घोषणाएं भी की हैंष और कहा कि यहां आने की बड़े दिन से इच्छा थी। जो आज पूरी हुई है।

Advertisement

कलार समाज ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इसके बाद सीएम मां बहादुर कलारिन के दर्शन कर माता की विधि विधान से पूजा अर्चना की और पुजारियों को भेंट भी की। इस दौरान सीएम के साथ स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा भी मौजूद रहीं। मां बहादुर कलारीन को कलार समाज आराध्या देवी के रूप में पूजता है। कार्यक्रम होने के बाद सीएम ने पत्रकारों से भी चर्चा की है। उन्होंने कहा कि बहादुर कलारिन के इतिहास के बारे में जब पता चला तो इच्छा थी कि यहां आऊं, आज इच्छा पूरी हुई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। मेहमानों का आना जाना शुरू हो चुका है। मां बहादुर कलारिन के दर्शन और कलार समाज का दर्शन करने की इच्छा से व्यस्तता के बीच मैं यहां आ पाया।

सीएम ने कहा

छत्तीसगढ़ सरकार हर वर्ग के लिए योजना बनाकर लागू करने का काम कर रही है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां हमने तरक्की नहीं की। उन्होंने कहा गोबर से पेंट बना रहे हैं, यहां हर सरकारी भवन अब गोबर से पेंट किया जा रहा है। भवन विहिन विद्यालयों का भवन बनाना है। उनका पेंट करना है। 29 जगह इसकी शुरुआत की गई है।

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

सीएम ने कहा यहां पर केंद्र को पत्र लिखे 4 वर्ष हो गया वो अनुमति नहीं दे रहे चावल से एथेनॉल बनाने की। इसी फरवरी माह में मैने पत्र लिखा था, जो कि भारत सरकार ने दब कर रखा है।

ये भी पढ़े: Chhattisgarh news बोल्ड अवतार में दिखी बालिका वधू की अविका, केरला स्ट्राइकर्स और तेलुगू वॉरियर्स के बीच मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *