Chhattisgarh: सड़क खराब, नही पहुंच पाई एंबुलेंस… एक किलोमीटर पैदल चली गर्भवती महिला

Chhattisgarh

Chhattisgarh

Share

Chhattisgarh: एमसीबी जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी में मानवता शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहा नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 1 के लामीघोडा में रहने वाली गर्भवती महिला को एक किलोमीटर तक पैदल महिलाओं के सहारे पैदल चल कर ने को मजबूर होना पड़ा। क्योंकि इस वार्ड में सड़क नही है जिसके कारण एंबुलेंस इस गांव के अंदर नहीं जा पाती है।



आपको बता दें कि एमसीबी जिलें के चिरमिरी के नगर निगम के वार्ड क्रमांक 1  में आज भी आजादी के 75  वर्ष बीत जाने के बाद इस कदर बुनियादी सुविधाओं का अभाव है की इस नगर निगम कहे जाने वाले चिरमिरी के वार्ड में सड़क बिजली व पानी की समस्या बनी हुई है। इस वार्ड में पैदल चलना भी मुश्किल है। लामीगोडा ये ऐसा गांव है जहाँ अगर कोई बीमार पड़ जाए तो मरीजो को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कभी खाट पर कभी पैदल चलकर जाना पड़ता है।

वही इस वार्ड क्रमांक 1 में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने भी आई है। लामीगोंडा की गर्भवती महिला को लगभग एक किलोमीटर पैदल महिलाओं के सहारे चलकर एंबुलेंस के तक आना पड़ा। लामीगोंडा तक सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस नही पहुंच पाई। जहां ऐसा रास्ता पैदल चलना भी मुश्किल है।

रास्ते से गर्भवती महिला को एंबुलेंस के माध्यम से चिरमिरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।  जहा महिला का इलाज जारी है। मामले की गम्भीरता को लेकर जिले के कलेक्टर पी एस ध्रुव ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 में जो बस्ती है। वो फारेस्ट एरिया है। वह मेरे द्वारा निगम कमिश्नर को मेरे द्वारा निर्देशित किया गया है और जल्द ही सीसी रोड बनवाई जायेगी।

रिपोर्ट-मनोज श्रीवास्तव

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: कांग्रेस सरकार के मंत्रियों, विधायकों ने की राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से मुलाकात  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *