Chhattisgarh: पुलिस को सफलता, पशु तस्करी करते 10 आरोपी पकड़े

Chhattisgarh
Chhattisgarh: एमसीबी जिले के पुलिस थाना जनकपुर में पशु तस्करी कर जंगल के रास्ते कोतमा ले जा रहे तस्करों को पुलिस द्वारा पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। 10 आरोपियों से 195 बछड़े जप्त किए गए है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।
बता दें कि एमसीबी जिला के जनकपुर के ग्राम जनुआ में बीती रात 10 लोगो के द्वारा 195 मवेशियों को तस्करी करते सीधी जिला से कोतमा की तरफ ले जाया जा रहा था। उनके पास पशुओं के क्रय-विक्रय संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। अवैध रूप से तस्करी करते हुए 195 गाय के बछड़े जिनकी कीमत लगभग 20 लाख आंकी की गई है। अभी सभी गया के बछड़ो को पुलिस द्वारा गांव के सरपंच को सुपुर्द नामा में देकर के गौठान में रखवाया गया व पशु चिकित्सक से संपर्क कर उनका मेडिकल कराया जाएगा। आरोपियों को रिमांड में लिया गया है।
उनके विरुद्ध कृषि पशु परीक्षण एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
मोतीलाल शुक्ला ने बताया कि कल को रात लगभग 12:00 बजे सूचना मिली थी कि जनुआ के जंगल में कुछ बछड़े अवैध रूप से लाकर के तस्कर लोग रखे हैं। सूचना पर बल के साथ रात्रि में ही घटनास्थल के लिए रवाना हुआ था जंगल में गया वहां ग्राम वासियों की मदद से जिस स्थान में बताया गया उस स्थान में ट्रेस किया कुल 195 बछड़े जिन्हें 10 लोग हकाल कर के सीधी जिला से आए थे और कोतमा की तरफ ले जा रहे थे। इसी पूरे मामलें में आरोपियों को अभिरक्षा में ले लिया गया है। उनके विरुद्ध कृषि पशु परीक्षण एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: हम चोरों से डरने वाले नहीं हैं, चाहे उनका सरनेम जो भी हो- भूपेश बघेल