Advertisement

Chhattisgarh News: थाना सरायपाली का नाम हुआ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, जानें वजह

थाना सरायपाली

थाना सरायपाली

Share
Advertisement

Chhattisgarh News: नौकरी करने के साथ ही समाज के लिए कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश रखने वाले सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक चर्चा का विषय बनें हुए है। चर्चा करने की वजह भी बहुत खास है। आपको बता दें कि महासमुंद जिले के सरायपाली थाना का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। ये थाना राज्य का पहला ऐसा थाना होगा जिसके नाम ये रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।

Advertisement

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के आशय पर पूरे प्रदेश में “हमर बेटी, हमर मान” अभियान शुरू किया गया है। पुलिस इस अभियान के तहत, बालिकाओं और स्कूली छात्राओं के बीच जाकर उनको सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है।  इसके साथ ही शिक्षा के महत्व, और कानून की बारीकियां जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर उनका मनोबल बढ़ा रही है। लड़कियों का प्रबल बनाने के लिए किए जा रहे कार्य और सुरक्षा एवं सुधार कार्यक्रम” हमर बेटी, हमर मान” अभियान में सफलता के कारण सरायपाली थाने का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।

अभियान में 1000 से ज्यादा छात्राएं शामिल

सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक के द्वारा आईईएमबीएच (Industrial Entrepreneur Memorandum) स्कूल कुटेला सरायपाली में 15 स्कूलों की 1 हजार से ज्यादा छात्राओं के साथ सुरक्षा एवं सुधारात्मक अभियान “हमर बेटी ,हमर मान” आभियान चलाया गया।  गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई ने बताया कि जागरूकता अभियान में सबसे अधिक बालिकाओं के शामिल होने पर सरायपाली थाना का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी ने की खुशी जाहिर

आशीष वासनिक जो जनहित के काम और बालिकाओं के प्रति संवेदनशील रवैया और उनको जागरूक करने के लिए किए गए कार्यों को देखते हुए गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड से नवाजा गया है। थाना प्रभारी वासनिक ने वल्र्ड रिकॉर्ड मिलने पर खुशी बया की है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन से और इसी के साथ थाना स्टाफ और नगर वासियों की मेहनत के कारण ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh news भाजपा नेताओं की हत्या के खिलाफ कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें