Chhattisgarh News: इन जिलों में खुलेंगे Khelo India के नए सेंटर्स, केन्द्र से मिली सौगात पर क्या बोले अरुण साव

रायपुर: छत्तीसगढ़ को केन्द्र सरकार से बड़ी सौगात मिली है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भारतीय खेल प्राधिकरण का धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 10 नए ‘खेलो इण्डिया’ सेंटर्स की स्वीकृति देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि स्थानीय खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए यह एक बहुत बड़ा और ऐतिहासिक कदम है। आज की इस बड़ी उपलब्धि के लिए मैं प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को बधाई। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 10 नए सेंटर्स का निर्माण होने से राज्य के खिलाड़ियों का मदद मिलेगी।
अरुण साव ने खिलाड़ियों को दी बधाई
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा- छत्तीसगढ़ के सभी खिलाड़ियों को और खेल प्रेमियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि जब से देश में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से भारत सरकार हर क्षेत्र में योजना बनाकर काम कर रही है। खेल के क्षेत्र में भी लगातार काम हो रहा है।
‘खेलो इण्डिया’ सेंटर्स की स्वीकृति बड़ी उपलब्धि
खेल और खिलाड़ियों की तरक्की के लिए योजना बनाकर व्यापक तौर पर काम हो रहा है। भारतीय खेल प्राधिकरण 10 नए ‘खेलो इण्डिया’ सेंटर्स की स्वीकृति को बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास को सही दिशा और प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के खिलाड़ियों को अपनी तैयारियों के लिए विशेष मदद मिलेगी।
ये भी पढ़े: इनामी नक्सलियों के सरेंडर पर सरकार देगी 10 लाख, कैबिनेट की अहम फैसले