Advertisement

Chhattisgarh News: दुर्ग के पटवारी ऑफिस में IAS का छापा, बैग से मिले 8 लाख कैश

Share
Advertisement

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में IAS लक्ष्मण तिवारी (Laxman Tiwari) इन दिनों पटवारी ऑफिस में छापेमारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कोहका स्थित पटवारी कार्यालय में अचानक पहुंच गए। इस दौरान उन्हें वहां पर एक काले रंग बैग मिला, जिसमें रुपये रखे हुए थे। बैग की जांच में इससे 8 लाख कैश बरामद हुए। प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने पटवारी से और दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारी से इसके बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि नोटों से भरा बैग किसका है तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। इसी के बाद आईएएस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पटवारी को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए।

Advertisement

दुर्ग में एसडीएम का पटवारी पर एक्शन

मामला दुर्ग जिले के एसडीएम लक्ष्मण तिवारी से जुड़ा है। उनके पास अलग-अलग जगह से पटवारी के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। इसी के बाद उन्होंने एक्शन शुरू किया। उन्होंने कोहका स्थित पटवारी ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्हें एक बैग मिला, जिसमें करीब 8 लाख रुपये मिले। जांच में इन 8 लाख में से 2 लाख रुपये का हिसाब तो मिल गया। हालांकि, बाकी छह लाख का हिसाब ना तो पटवारी दे पाए ना ही वहां के कर्मचारी।

ये भी पढ़े: कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं हुई तो कटवा लूंगा मूछ, चुनाव से पहले नेताओं के अजब-गजब दावे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *