Chhattisgarh News: 13 IAS और 7 IPS अफसरों का तबादला, जानें- किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर से तबादलों का दौर शुरू हो गया है। इस साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव के पहले एक बार फिर पुलिस विभाग ने 8 पुलिस अफसरों को इधर-उधर किया गया है। इन 8 अफसरों में से 7 राज्य पुलिस सेवा और एक भारतीय पुलिस सेवा के अफसर शामिल है। जिसमें बीजापुर, जगदलपुर और रायपुर में तैनात अफसरों का तबादला किया गया है।
नवीन पदस्थापना सूची जारी
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने नवीन पदस्थापना सूची जारी करते हुए ऑपरेशन बीजापुर एसपी रहे आईपीएस गौरव रामप्रवेश राय को एसीबी मुख्यालय भेजा है। जगदलपुर सेनानी में रहे एएसपी नीरज चंद्राकर की रायपुर में वापसी हुई है। नीरज चंद्राकर को रायपुर ग्रामीण का एएसपी बनाया गया है। इसके साथ ही सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी, एसपी राजीव शर्मा, डीएसपी अविनाश मिश्रा का स्थानांतरण किया गया है।
इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर
लंबे समय से सुकमा में एएसपी की कमान संभाल रहे ओमप्रकाश चंदेल को एसीबी मुख्यालय भेजा गया है। वहीं, रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर को भी एसीबी मुख्यालय भेजा गया है। एटीएस पुलिस मुख्यालय से डीएसपी मनोज ध्रुव को सिविल लाइन सीएसपी की कमान सौंपी गई है। सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी को उप पुलिस अधीक्षक जिला विशेष शाखा रायपुर भेजा गया। उरला सीएसपी राजीव शर्मा को वापस दुर्ग क्राइम ब्रांच और एटीएस मुख्यालय रायपुर की कमान सौंपी गई है। उनकी जगह पर जिला विशेष शाखा रायपुर से डीएसपी अविनाश मिश्रा को उरला का नया सीएसपी बनाया गया है।
ये भी पढ़े: माहिर खिलाड़ी निकले Bhupesh Baghel, कड़वाहट को नहीं बनने दिया सियासी मुद्दा