Chhattisgarh: कचरे में नगर पंचायत के जिम का सामान…लाखों की बर्बादी, सो रहे अफसरान

Chhattisgarh
Chhattisgarh: पखांजूर नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 में वार्ड वासियों के लिए व्यायाम और जिम का सामान ऐसे ही कचरे में पड़ा हुआ है। वार्ड पार्षद और पदाधिकारी ध्यान देने के बजाय नींद में सोए हुए हैं। चुनाव के पहले अपने विकास कार्य को दिखाने के लिए इस प्रकार से लाखों रुपए का सामान खरीदारी करते तो है। लेकिन ऐसी व्यवस्था बनाते भी नहीं है। जिससे वार्ड वासियों को इन सारी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा सके। नगर पंचायत के अंतर्गत 15 वार्ड आते हैं। लेकिन कुछ वार्डों में इस प्रकार से व्यायाम और जिम का सामान खरीदा तो गया है लेकिन उपयोग में लाने में वार्ड पार्षद और जिम्मेदार अधिकारी असफल रहे हैं।
जब हमारे संवाददाता द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को इस संबंध में पूछा तो मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा बताया तो जा रहा है कि 3 दिनों के अंदर इस सारे अव्यवस्था को दुरुस्त कर व्यवस्थित किया जायेगा। लेकिन सवाल इस पर खड़ा होता है। कि पिछले चुनाव के पहले साल 2018 में खरीदे गए सामानों को अब तक उपयोग में क्यों नहीं लाया गया और कब तक इस प्रकार से शासन के पैसों का दुरुपयोग होता रहेगा।
रिपोर्टर – धनंजय चंद