Chhattisgarh: खरगे का बागेश्वर धाम सरकार पर तंज, बोले-‘बिना सोचे-समझे नौजवान बन रहे साधु…’

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसे लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज गुरुवार को भाटापारा में श्रमिक सम्मेलन में शामिल हुए। खरगे ने बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जादू दिखाते हैं। जंतर-मंतर दिखाते हैं। आजकल बगैर सोचे-समझे बहुत से नौजवान लोग भी साधु बन रहे हैं। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता।
जंतर मंतर जंतर मंतर बताते हैं, लेकिन सतनामी समाज के गुरु अपने जीवन में दुखों को सहन करके, संघर्ष करके, लोगों को बचाने के लिए, धर्म के रास्ते में लाने के लिए और अच्छाई दिखाने के लिए काम किया है। आजकल ऐसी विचारधारा के लोग देश में बहुत कम हैं। छत्तीसगढ़ में खास करके गुरु घासीदास जो सतनामी पंथ के स्थापना करने में बहुत बड़ा हाथ था और उनकी वजह से ही सतनामी पंथ यहां पर स्थापित हुआ। सही मार्ग किसी ने बताया तो वो घासीदास ने बताया था।
छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्य प्रदेश में भी चुनाव होना है। मध्य प्रदेश में देखा जा रहा है कि चुनाव से पहले धीरेंद्र शास्त्री की कथा करवाई गई। वहीं कांग्रेस के कमलनाथ ने शास्त्री की कथा करवाई। वहीं अब मल्लिकाअर्जुन खरगे के इस बायन के सियासी गलियारों में अलग-अलग मायने निकाले जा रहें हैं।
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: राहुल गांधी ने 117 KM किया ट्रेन में सफर, बिलासपुर से पहुंचे रायपुर