Chhattisgarh: चुनावी साल में राज्यवासियों को मिल सकती है सौगात, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन में फंड मिलने की उम्मीद

Bhupesh Baghel
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनावी साल के बजट में इस बार राज्यवासियों को सौगात मिलने की उम्मीद है। बता दें कि, छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को हर महीने 350 से 650 रुपए तक पेंशन के रूप में देती है। इसे बढ़ाकर 1000 रुपए करने की तैयारी है। इसी तरह, छत्तीसगढ़ की लैंडमार्क स्कीम आत्मानंद स्कूल के लिए बजट में 400 नए भवनों के फंड का प्रावधान करने की संभावना है।
स्वास्थय पर रहेगा फोकस
सरकार चुनावी साल में जो बजट पेश करेगी उसमें सबसे ज्यादा फोकस स्वास्थय सेक्टर पर रहेगा। छत्तीसगढ़ में मरीजों को आधुनिक और स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के साथ-साथ मेडिकल एजुकेशन पर भी फोकस किया जा रहा हैं, ताकि युवाओं को बेहतर सुविधाएं मिल सके।
शिक्षा क्षेत्र में भी जोर
छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के युवाओं के भविष्य के लिए काफी प्रयासरत है। बता दें कि, राज्य में आत्मानंद स्कूल शिक्षा की क्षेत्र में एक बड़ी और अहम पहल है।
पर्यटन क्षेत्र में भी होंगे बदलाव
राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों सतरेंगा, गंगरेल, चित्रकोट के अलावा राम वनगमन पथ से जुड़े अहम स्थलों पर पर्यटकों के लिए सस्ते होटलों की नई सुविधा की घोषणा बजट में की जा सकती है। साथ ही, रायपुर में पर्यटन विभाग के पुराने होटल को अपग्रेड कर 5 एकड़ में कार्मशियल कांपलेक्स और 4-5 सितारा होटल बनाने की घोषणा भी संभव है।