Advertisement

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, एक जवान शहीद

Share
Advertisement

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में एक तरफ जहां कांग्रेस का तीन दिवसीय महाधिवेशन चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस अधिवेशन के बीच ही बस्तर में बीते 2 दिनों से नक्सलियों ने जमकर तांडव मचा रखा है। संभाग के अलग-अलग जिलों में हुई नक्सली घटनाओं में 5 जवानों की जान चली गई है।

Advertisement

सुकमा जिले में शनिवार को हुई पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में 3 जवानों की शहादत होने के बाद शनिवार के देर शाम ही कांकेर जिले में नक्सलियों ने दूसरी घटना को अंजाम देते हुए छुट्टी पर घर आये आर्मी के एक जवान की मेले में गोली मार दी। तीसरी घटना को नक्सलियो ने रविवार सुबह नारायणपुर में अंजाम दिया है, जहां गश्त पर निकले CAF के जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियो ने आईईडी ब्लास्ट किया। इस आईईडी के चपेट में आकर CAF के एक हेड कॉन्स्टेबल  की मौत हो गयी। मृतक आर्मी जवान मोती राम आंचला असम में तैनात था। जो एक सप्ताह पहले अपने घर बड़ेतेवरा गांव छुट्टी में आया था।

2 दिन में तीन वारदातों को दिया अंजाम

सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके में शनिवार को आईईडी ब्लास्ट कर जवानों पर फायरिंग की जिससे 3 जवानों की शहादत होने के बाद पूरा बस्तर गम के माहौल में डूबा हुआ था, लेकिन इस बीच शनिवार की शाम ही कांकेर जिले में नक्सलियों ने वार्षिक मेले में शामिल होने आए आर्मी के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस के मुताबिक इस वारदात को नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने अंजाम दिया।

कुछ दिन पहले घर आया था जवान

जवान असम में इंडियन आर्मी में तैनात था और कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था और उसेली गांव में आयोजित वार्षिक मेले में गया हुआ था। इसी दौरान नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम के 2 लोगों ने मेले के बीच जवान पर फायर किया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, जिसके बाद जवान मोती राम आचला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन यहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। वहीं रविवार सुबह नारायणपुर जिले के ओरछा मार्ग पर नक्सलियों ने बॉटमपारा के पास आईईडी ब्लास्ट किया और इस आईईडी  के चपेट में आकर CAF के 16 बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात संजय लकड़ा की मौत हो गई।

बस्तर संभाग में हाई अलर्ट जारी

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि नक्सली लगातार बैकफुट में आने से बौखलाए हुए हैं और इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन इन घटनाओं से जवानों का  मनोबल कम नहीं होगा और जवान जरूर इन वारदातों का मुंहतोड़ जवाब नक्सलियों को देंगे। आईजी ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान और अंदरूनी इलाकों में हो रहे आयोजन मेले में जवानों को खास सतर्कता और सावधानी बरतने को कहा गया है।

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: युवती ने 50 फीट ऊंची पानी की टंकी से लगाई छलांग, फोन पर कर रही थी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *