Chhattisgarh: बस्तर में भीषण सड़क हादसा! दो युवकों की मौके पर मौत

विकास कुमार , सीएसपी जगदलपुर
Chhattisgarh: बस्तर जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस सड़क हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया है।
जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि जगदलपुर निवासी नरसिंह कश्यप अपने मित्र संदीप दास के साथ अपनी ही शादी का कार्ड बांटने के लिए बकावंड क्षेत्र में गए हुए थे और बकावंड से लौटने के दौरान जगदलपुर शहर से लगे आसना चौक में बीती रात करीब 11:30 बजे नेशनल हाईवे 30 पर खड़ी ट्रक नें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों के सिर में गंभीर छोटे आई और चोट लगने की वजह से मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल अस्पताल ले जाया गया। जहां पोस्टमार्टम करने के बाद दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। जिस ट्रक में टक्कर हुई थी उस ट्रक को थाना कोतवाली में लाया गया है।
रिपोर्ट- नितेश ठाकुर
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: CM बघेल को फ्रांस की यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा