Advertisement

Chhattisgarh: आधार कार्ड पेन कार्ड बनाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Fraud

Fraud

Share
Advertisement

Chhattisgarh: कांकेर जिले क्षेत्र में भोलेभाले ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी का शिकार तो बनाया ही जा रहा है। वहीं ग्रामीणों को आधार कार्ड अपडेट करने साथ ही पेन कार्ड बनाने के नाम पर गांव में शिविर लगाकर लोगों से बैंक संबंधी पूरी जानकारी लेकर ग्रामीणों के बैंक खाते में जमा राशि का आहरण करने वाले युवक को अंतागढ़ पुलिस ने धर दबोचा।
मामला रावघाट थाने क्षेत्र के ग्राम भैंसगांव आतुरबेड़ा कोहका निबरा वर्चे मड़पा आदि गांव में जाकर ग्रामीणों से दो लाख अस्सी हजार रुपए का स्थानांतरण अपने खाते में लगातार करता रहा।
ठगी का मामला ग्रामीणों को होने पर आरोप डर कर दंतेवाड़ा की ओर भाग निकला, जिसपर कांकेर पुलिस के द्वारा पतसाजी करने पर दंतेवाड़ा टीम भेजा गया,जिसे दंतेवाड़ा कटेकल्याण से गिरफ्तार कर रावघाट थाना लाया गया।
आरोपी तेजराम साहू के पास लैपटॉप चार नग, कलर प्रिंटर दो नग मोबाइल एक नग बायोमेट्रिक मंत्रा चार नग लैमिंशन मशीन एक नग वाईफाई एक नग,पल्सर मोटरसाइकल एक नग साथ ही चालीस हजार रुपए जप्ति किया गया।
युवक तेजराम साहु पिता चेतन दास साहू को धारा 420 के तहत जेल दाखिल किया गया।

Advertisement

रिपोर्ट-धनंजय चंद

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: शराब बंदी की मांग को लेकर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *