छत्तीसगढ़: जंगल में लगी आग को बुझाने में लगे तो वन कर्मी

Share

छत्तीसगढ़-कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाला ग्राम सुर्मी में सड़क के किनारे आसपास के जंगल मे लगी भीषण आग आसपास के रहवासी हुए आग और धुंए से परेशान जंगल विभाग के कर्मचारी फायर मेन द्वारा आग को बुझाने का किया जा रहा प्रयास ।

आप को बता दे की कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर के कक्ष क्रमांक 466 के सुर्मी गांव के जंगल मे भीषण आग लगने के कारण आसपास के गांव आग के लपेटे में आने से बाल बाल बचा।

वन विभाग के कर्मचारी और फायरमैन के द्वारा आग को बुझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है कुछ हद तक आग में काबू पा लिया गया है लगातार वन विभाग बड़े ही मुस्तैदी के साथ आग को बुझाने में लगा हुआ है।

पूरा का पूरा सुर्मी गांव के रहवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर लगी भीषण आग को देखकर डरे और सहमे हुए थे कहीं आग की लपेट में पूरा गांव ना आ जाए लेकिन आग पर वन विभाग काबू पाने में सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *