Chhattisgarh: सिरफिरे आशिक ने स्कूल में घुसकर किया तमाशा, बरसाई गोलियां

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुरैना जिला (Morena District) से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिसमें एक सिरफिरे आशिक ने कक्षा 8 में पढ़ने वाली लड़की के स्कूल में जाकर खूब तमाशा किया। आरोपी युवक ने स्कूल में एक संस्कृत के शिक्षक को भी गोली मार दी। और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।
लड़की की बेइज्जती से आक्रोषित हुआ सिरफिरा आशिक
मुरैना में एक 32 साल के सिरफिरे आशिक ने पहले लड़की के भाई को और फिर उसके टीचर को गोली मार दी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गणेशपुरा के मिडिल स्कूल नंबर चार (middle school number four) में आरोपी युवक पहुंचा। वहां उसने शिक्षकों के बीच पहुंचकर उनसे सवाल जवाब शुरू कर दिया। आरोपी ने शिक्षकों से पूछा कि आठवीं की छात्रा के साथ बेइज्जती किसने की। शिक्षकों को मामले की जानकारी न होने के चलते आरोपी युवक आक्रोषित हो उठा। जिसके बाद आरोपी ने आनन-फानन में गोली चला दी। गोली पास में खड़े संस्कृत के शिक्षक हरीचंद शर्मा के सीने में जाकर लगी।
लड़की के भाई को भी मारी थी गोली
जानकारी के मुताबिक इससे पहले आरोपी ने लड़की के 14 साल के भाई को भी गोली मारी थी। बता दें कि लड़की का भाई और शिक्षक दोनों की ही हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। इस मामले में सिटी कोतवाली थाना पुलिस जांच कर रही है।
लोडेड कट्टे लेकर स्कूल पहुंचा आरोपी
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक के मुताबिक 32 वर्षीय युवक दो लोडेड कट्टे लेकर गणेशपुरा (Ganeshpura) के मिडिल स्कूल पहुंचा था। आरोपी ने शिक्षकों से बातचीत के दौरान अचानक दो लिफाफे निकालकर शिक्षकों की तरफ फेंक दिए। फिर थैले से कट्टा निकाला और मौके पर मौजूद शिक्षकों पर फायर कर दिया। पहले कट्टे से फायरिंग मिस होने पर युवक ने दूसरा कट्टा निकाला और उससे फायर किया। जिससे पास खड़े शिक्षक हरीचंद शर्मा के सीने गोला जा लगी। और शिक्षक हरीचंद शर्मा मौके पर ही जमीन पर गिर पड़े। वहीं शिक्षक को गोली लगते देख युवक स्कूल की छत के रास्ते ऊपर से कूदकर भाग गया। जिसके बाद स्कूल के हेडमास्टर हरिओम शर्मा स्टाफ के साथ घायल शिक्षक को उपचार के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) लेकर गए।
ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder: हत्याकांड को हुए 19 दिन, इंसाफ की राह देख रहा उमेश पाल का परिवार