Advertisement

Chhattisgarh: CM भूपेश बघेल ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- चोरी करके बना रही सरकार

Share
Advertisement

Chhattisgarh: बिलासपुर में सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा(BJP) पर हमला बोलते हुए चोरी करके सरकार बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में भाजपा है। अभी नार्थ ईस्ट में किस प्रकार से हुआ है, उसे जनता देख रही है। कांग्रेस आगे बढ़ रही है और भाजपा सिमट रही है।

Advertisement

रविवार को बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर अपने शेर को दुहराते हुए कहा कि जिस तरह से आरक्षण के मामले में भाजपा छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। विधानसभा में वो आरक्षण का समर्थन करते हैं। लेकिन, एकात्म परिसर से पर्ची जाती है वहां, राजभवन चुप हो जाता है। पहले राज्यपाल कहती थीं कि एक घंटे के भीतर हस्ताक्षर करने की बात कहती थीं।

2 दिसंबर से राजभवन में अटका है बिल

उन्होंने कहा कि चार महीने से आरक्षण बिल राजभवन में अटका है। दो दिसंबर से अब मार्च आ गया है। लेकिन, अभी तक बिल में हस्ताक्षर नहीं हुआ है। बहुत सारी भर्तियां रुकी हुई है। परीक्षाएं होनी है। बिल प्रस्ततु करने के पहले राज्य सरकार का है, जब विधानसभा में पारित हो जाता है तो वह विधानसभा का हो जाता है। सर्वसम्मति से पारित हो गया है फिर भी हमसे सवाल किया जा रहा है, जिसे हमने हाईकोर्ट में चुनौती दिया है। यह राज्यपाल के अधिकार क्षेत्र का बाहर है।

बात उसूलों की है तो टकराना भी जरूरी है- CM बघेल

CM बघेल ने कहा कि जब राज्यपाल अभिभाषण दे रहे थे, तब आरक्षण के मुद्दे पर विपक्षी विधायक बर्हिगमन कर रहे तो उन्होंने शेर पढ़ते हुए जवाब दिया और कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर कहा-सच के लिए हम लड़ेंगे। चाहे जिस सीमा तक जाना हो, जाएंगे। उन्होंने उस शेर को दोहराते हुए कहा कि जिंदा हैं तो जिंदा नजर आना जरूरी है। बात उसूलों की आ जाए तो टकराना भी जरूरी है।

ओममाथुर के जवाब पर किया पलटवार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के संगठन प्रभारी ओममाथुर के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अब कुछ राज्यों में सिमट गई है, इसलिस भाजपा के लिए कांग्रेस कोई चुनौती नहीं है। इस पर मुख्यमुंत्री बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सिर्फ उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सरकार है। कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में तो उन्होंने चोरी से सरकार बनाई है। इसलिए भाजपा सिमट रही है। कांग्रेस तो आगे बढ़ रही है।

बिलासपुर में एम्स बनने पर सांसद को आपत्ति क्यों है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरूण साव के उस बयान पर भी कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने बिलासपुर में एम्स खोलने के बजाए प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए कहा है। उनके जवाब में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि जब बिलासपुर में एम्स खोलने के लिए विधानसभा में सहमति बन गई है तो अरूण साव को इस पर आपत्ति क्यों हो रही है।

ये भी पढ़े: जनता का नहीं लगेगा कोई नया कर, बेरोजगारी भत्ता के लिए 250 करोड़ रुपए की मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *