छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर व्यक्त किया शोक, लिखा ये संदेश

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जाहिर करते हुए संदेश में लिखा, माननीय प्रधानमंत्री जी को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। माँ का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा होता है। एक ऐसी क्रिया जिसकी शून्यता सदैव अनुभव होती है। इस शोक की घड़ी में ईश्वर नरेंद्र मोदी जी, उनके परिवारजनों को साहस और माता जी को श्री चरणों में स्थान दे।
आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य माता जी के निधन से पूरे देश में गहरा शोक व्याप्त हो गया है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने एक वीडियो जारी कर हीराबेन मोदी के निधन पर दुख व्यक्त किया। रमन सिंह ने कहा कि पूरा जीवन सादगी से जीने वाली हीराबेन मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेहनत, अनुशासन, ईमानदारी और सेवा भाव के संस्कार दिए। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में जगह दे।