Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा, रोजगार पैदा करने के लिए ग्रामीण उद्योग नीति

छत्तीसगढ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में वृद्धि के लिए नई ग्रामीण उद्योग नीति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सीएम ने मुख्यमंत्री सोमवार को अपने निवास कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें पशुपालक ग्रामीणों, गोठानों से जुड़ी महिलाओं के समूह और गोठान समितियों को लाभांश राशि के ऑनलाइन वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। आपको बता दें कि इस कार्यक्रय में सीएम ने 8 करोड़ 23 लाख रुपए की राशि को जारी है।
Chhattisgarh सीएम ने कही अहम बातें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से सम्बोधन मे कहा कि गोठान से जुड़े रूरल इंडस्ट्रियल पार्क अधिकतर जगहों पर काम करने लगे हैं। यह पर अब पूर्णरूप से कार्य करें उसके पहले हमें ग्रामीण उद्योग नीति बनाने की दिशा में कार्य करना होगा। इसके लिए संबंधित विभाग जल्द प्रक्रिया पूर्ण करें। जिससे कि जब पूर्ण रूप से रूरल इंडस्ट्रियल पार्क कार्य करना प्रारंभ करेंगे तो, इनसे जुड़े हितग्राहियों को बैंक से ऋण लेना तथा अन्य व्यवसाय शुरू करने में मदद मिल सके।
महिला समूहों को मिली 403 करोड़ की राशि
सीएम भूपेश बघेल ने पशुपालकों समेत गोठान से जुड़े महिला समूहों को भी बधाई दी है। सीएम बघेल ने कहा, यह बहुत अच्छी बात है कि वे लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। 8 करोड़ 23 लाख रुपए के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 403 करोड़ 58 लाख रुपए हो जाएगा। इसी प्रकार गोबर विक्रेताओं को 4 करोड़ 76 करोड़ रूपए के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 206 करोड़ 49 लाख रुपए हो जाएगा।
ये भी पढ़े: Chhattisgarh सूरजपुर कांग्रेस सम्मेलन में नेता दिखे असंतुष्ट