Chhattisgarh: शराब घोटाले पर CM बघेल का बयान ‘राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश’

CM BHUPESH BAGHEL
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजनीति फिर एक बार यू टर्न लेकर ईडी (ED) पर केंद्रित हो गई है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि जांच एजेंसियों के जरिए राज्य में कांग्रेस के नेताओं को कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है। और सुप्रीम कोर्ट टिप्पणी को वे अपने आरोपों की पुष्टि बता रहे हैं। उधर भाजपा का कहना है घोटालों की जांच हो रही है और जांच तो होगी ही। कहीं कोई डर का वातावरण नहीं है।
छापे मारकर डराया जा रहा- CM भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल केंद्र सरकार और भाजपा पर आरोपों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा कि चुनाव करीब आ रहे हैं और ऐसे में ईडी के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जिस मामले की पहले जांच हो चुकी है उसमें अब छापे मारकर किसी का भी नाम लेकर धमकाया डराया जा रहा है। मारपीट की जा रही है। और लोगों को फंसा कर सरकार को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईडी निरंकुश हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने अच्छी फटकार लगाई है। चुनाव के समय डर का वातावरण बनाना और सरकार को बदनाम करना सरकार को काम नहीं करने देना यही भाजपा का एजेंडा है।
इस पर भाजपा भला कहां चुप रहने वाली थी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक तत्काल सामने आए और कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में भय नहीं बल्कि खुशी का वातावरण है। लोग खुश हैं कि घोटाले में इतनी बड़ी राशि किसी एक परिवार से सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के लोग तो अचंभित भी है कि राज्य में जल जीवन मिशन का काम क्यों नहीं हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का काम क्यों नहीं हो रहा है। और खुश हैं कि घोटालों की जांच में इतनी बड़ी राशि सामने आ रही है।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर क्या बोले CM भूपेश बघेल?