Chhattisgarh: कांकेर के बेलगाल में BSF का सिविक एक्शन प्रोग्राम, लोगों को बांटा जरुरत का सामान

Chhattisgarh
Chhattisgarh: आम जन से मित्रता व सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने के मकसद से सीमा सुरक्षा बल द्वारा समय-समय पर सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में जिले के गांव बेलगाल में सिविक एक्शन प्रोग्राम वा मेडिकल कैंप का आयोजन 132 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर. रहित कुमार, चीफ मेडिकल ऑफिसर, जी बी एस भट्टी कार्यवाहक कमांडेंट द्वारा, जितेंदर बघेल, गांव बेलगाल सरपंच, श्रीमती गीता खलकू, सरपंच गांव जवेली, ने फीता काटकर शुभ आरंभ किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान गांव वालों का जरूरत का सामान वितरित की जाने वाली सामग्री में मुख्यत सीन टैक्स, पतीला, कंबल, चटाई, दुपट्टा, लूंगी, धोती, गमछा, पम्प मशीन, सोलर लाइट ,बच्चे के लिए स्टेशनरी का सामान, ट्रैकसूट, खेलकूद का सामान जैसे फुटबॉल,वालीबाल क्रिकेट बैट, टेनिस बॉल ,बैडमिंटन रैकेट, सेटल का वितरण किया गया। इसके साथ ही आसपास के गांव के बीमार व्यक्तियों के लिए मेडिकल कैंप से फ्री में इलाज तथा दवाइयों का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान बच्चे महिलाएं बुजुर्ग सहित लगभग 634 लोगों ने हिस्सा लिया और साथ ही सभी को दोपहर का भोजन भी करवाया।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: राज्य सरकार की बड़ी सौगात, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होगा इलाज